Dr. S.K. Srivastava
कानपुर में 57 संवासिनियों में कोरोना संक्रमण, दो किशोरी गर्भवती
कानपुर। योगी सरकार ने ओल्ड ऐज और बाल सुधार गृह में भी कोविड जांच करने के आदेश के बाद हुआ बड़ा खुलासा.
कानपुर में राजकीय बालिका गृह में 57 संवासिनियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है ।
चौंकाने वाली बात यह कि इन मे दो नाबालिग किशोरी गर्भवती पाई गई है.
इस जांच रिपोर्ट के आने के बाद से कानपुर से ले कर लखनऊ तंक हड़कम्प मच गया है ।
बालिका गृह को तत्काल सील करने का आदेश दिया गया है ।
कानपुर ज़िला प्रशासन पूरे मामले की विस्तृत जांच करा के कार्रवाई की बात कह रहा है ।