कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने विज्ञापन संख्या फेज -VII/2019/ सेलेक्शन पोस्ट को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। एसएससी के नोटिस के अनुसार, फेज-VII/2019 भर्ती के महिला कैडेट उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट जमा कराने का समय बढ़ाया गया है।
अपने लेटेस्ट नोटिस में एसएससी ने कहा है कि एसएससी (सीआर) के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराने की आखिरी तारीख 27 मार्च 2020 रखी गई थी। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन हो गया था। ऐसे में कुछ अभ्यर्थी अपने डॉक्यूमेंट जमा नहीं करा पाए। ऐसे में उम्मीदवारों को एक और मौका दिया जा रहा है।
एसएससी ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि मौजूदा हालात और अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए डॉक्यूमेंट जमा कराने की तिथि बढ़ा 30 जून 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस प्रकार इस भर्ती के तहत 17 महिला उम्मीदवार अपने डाकुमेंट 30 जून 2020 तक संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करा सकती हैं।
एसएसी ने साफ किया कि अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट कॉपी और स्वप्रमाणित जरूरी दस्तावेजों की प्रति जैसे- शैक्षिक योग्यता, आरक्षित कैटगरी का प्रमाणपत्र, आयु, आयु में छूट पाने आदि के संबंधित प्रमाणपत्र संलग्न कर अपने क्षेत्रीय कार्यालय में 30 जून 2020 तक जमा करा दें।
देखें एसएससी का नोटिफिकेशन:–