देश में रोजाना दस हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले – कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 – 9,900 लोगों की गई जान

देश में पिछले कई दिनों से रोजाना दस हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,091 हो गई है, जबकि अभी तक 9,900 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,667 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 380 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें से 1,53,178 सक्रिय मरीज हैं, जबकि 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे पहले सोमवार को लगातार तीसरे दिन 11 हजार से ज्यादा केस मिले थे। 

सभी राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलों वाले महाराष्ट्र में अब तक 1,10,744 केस मिल चुके हैं, जिसमें से 50567 सक्रिय मरीज हैं। 56049 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में 4128 लोगों की जान गई है। दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 42829 पहुंच गई है।

राजधानी में बढ़ते मामलों की वजह से केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने साथ मिलकर महामारी से लड़ने का फैसला किया। इसके लिए पिछले दो दिनों में केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच कई बैठकें हुईं और अहम फैसले लिए गए। उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13615 हो गई है। अभी तक 399 लोगों की जान गई है। तमिलनाडु में अब तक 46504 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 20681 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 479 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण दुनिया के 213 देशों तक फैल चुका है। आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम सात बजे तक कोरोना के दुनियाभर में 80,18,963 मामले दर्ज किए गए। बीते 20 दिन से दुनिया में हर रोज एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और तीन से चार हजार के बीच मौत हो रही हैं। सोमवार को 1,22,913 मामले दर्ज किए गए और 3263 मौतें हुईं। 41 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, अभी दुनिया में 34 लाख 41 हजार 552 एक्टिव केस हैं, जिसमें 98 प्रतिशत यानी 3,387,083 केस हल्के लक्षण वाले मरीजों के हैं। जबकि मात्र दो प्रतिशत यानी 54,469 मामलों में मरीज में गंभीर स्थिति का संक्रमण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *