गाजियाबाद जिले के लोनी थाना अंतर्गत आने वाली एक कॉलोनी में रहने वाली किशोरी के साथ गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि किशोरी के पड़ोस में रहने वाला एक युवक राशन दिलाने के बहाने उसे एक कॉलोनी में सुनसान स्थान पर ले गया, वहां उसके साथ कई युवकों ने गैंगरेप किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़िता की चाची ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। पीड़ित किशोरी की चाची का आरोप है कि 24 मई को उसकी भतीजी को पड़ोस में रहने वाला एक युवक लोनी थाने की मुगल गार्डन कॉलोनी में ले गया। वहां एक सुनसान स्थान पर कई लोगों ने उसकी भतीजी के साथ गैंगरेप किया।
गाजियाबाद के सेक्टर-9 विजय नगर में एक
युवती के साथ छेड़छाड़
गाजियाबाद। सेक्टर-9 विजय नगर में रहने वाली एक युवती के साथ डूंडाहेड़ा में छेड़छाड़ की वारदात हुई है। पीड़िता को आरोपी ने जबरन हाथ पकड़ कर एक कमरे में खींचने की कोशिश की। पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी उसे छोड़ कर मौके से फरार हो गया। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरेापी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि वह एमसीए अंतिम वर्ष की छात्रा है और अपने सेक्टर-9 स्थित घर पर रहकर पढ़ाई करती है। उसके मामा डूंडाहेड़ा में रहते हैं, जिनके पास उसका आना-जान लगा रहता है। पीड़िता ने बताया कि उसके मामा के मोहल्ले में अंशु पाल पुत्र सुशील पाल रहता है। वह काफी समय से उसका पीछा कर रहा था। एक दिन आरोपी ने मौका देखकर उसे रोक लिया और हाथ पकड़ कर अपने फ्लैट में खींचने की कोशिश की।