भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वर्चुअल रैली ‘बिहार जनसंवाद’ को संबोधित करते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर निशाना साधा। लालू-राबड़ी के 15 साल के शासन पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में अब लालटेन का जमाना चला गया है। यह दौर तो लेईडी का है। अमित शाह से पहले इस रैली को बिहार के डिप्टी सीएम ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यहां पर लड़ाई लालूवाद बनाम विकासवाद की है।
देश की पहली वर्चुअल रैली का राष्ट्रीय जनता दल ने सांकेतिक विरोध किया। इसके खिलाफ पार्टी के नेताओं ने थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस पर भी अमित शाह ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि अभी कुछ लोगों ने थाली बजाकर रैली का स्वागत किया। मुझे अच्छा लगा देर सवेर उन्होंने मोदी जी की अपील को माना और कोरोना के खिलाफ थाली बजाकर जंग में जुड़ गए। कुछ लोगों ने इसे बिहार की चुनावी सभा कहा। मैं सभी सबसे कहना चहता हूं कि इसका चुनाव से संबंध नहीं है। बीजेपी जनसंवाद में विश्वास रखती है और इस वर्चुअल रैली का भी इसी के लिए आयोजन किया गया है।अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद सरकारों ने पूर्वी भारत से मुंह मोड़ लिया। इसलिए पूर्वी भारत पिछड़ गया है। मोदी जी ने छह साल में करोड़ों गरीबों के जीवन में प्रयास लाने का प्रयास किया। इसका सबसे ज्यादा फायदा बिहार, बंगाल, ओडिशा और उत्तर पूर्व के लोगों को हुआ है। जब मोदी जी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए काम करेगी तब कुछ लोगों ने कहा कि इंदिरा जी भी गरीबी हटाने की बात करती थी। इंदिरा चली गईं, गरीबी वहीं रह गई। उन्हें मालूम नहीं था यह मोदी जी हैं , जो बलोते हैं वह करते हैं।