हाथ धोने के बाद ही मिलेगा प्रवेश, बाहरी लोगों पर ग्राम प्रधान रखेंगे नजर

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले के 80 से ज्यादा गांवों में लोगों को हाथ धोने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इन गांवों के बाहर पंचायती राज विभाग की ओर से हैंड वॉश सिस्टम लगाए गए हैं। बिना हाथ साफ किए लोगों को गांव में आने की अनुमति नहीं है। बाहरी लोगों पर नजर रखने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी गई है।

शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस का मामला कम है। आगे भी गांवों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके इसके लिए पंचायती राज विभाग ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर नई पहल की है। जनपद की 161 ग्राम पंचायतों के 206 गांवों में से 80 गांवों में हैंड वॉश सिस्टम लगवा दिए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में एक बड़ी संख्या में आबादी रहती है। इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ग्राम पंचायत में इसकी व्यवस्था की है। जो भी गांव में प्रवेश करेगा उसे सबसे पहले साबुन से हाथ धोने होंगे। इसके बाद ही गांव में अंदर आने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा गांव के अंदर भी दो से तीन हैंड वॉश सिस्टम लगावाए गए हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक जनपद के गांव में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव नहीं पाया गया है। हालांकि सतर्कता बरतते हुए लोगों को क्वारंटाइन जरूर किया गया था। इनमें कोरोना के संक्रमण नहीं थे। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी क्वारंटाइन नहीं है और कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सभी गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर हैंडवॉश सिस्टम लगाए जा रहे हैं। बाहर से गांव आने वाले लोग हाथ धोकर ही गांव में प्रवेश कर रहे हैं।

इन गांवों में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर प्रधान नजर रख रहे हैं:-

राजपुर, लोनी, भोजपुर और मुरादनगर ब्लॉक के अटोर, भिक्कनपुर, भोवापुर, इनायतपुर, आरिफपुर, जलालाबाद, भवानीपुर, कनौजा, महमूदाबाद, मोरटी, नंगला फिरोज मोहनपुर, नाहल, निडोरी, नूरपुर, रघुनाथपुर, मटियाला, अमीरपुर बड़ायला, अमराला, अतरौली, अवलपुर, औरंगाबाद दतेडी, बखरवा, खानपुर, शोभापुर, बसंतपुर सैथली समेत जनपद के 80 से ज्यादा गांवों में हाथ धोने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। लापरवाही बरतने वाले लोगों पर प्रधान नजर रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *