चंडीगढ़, 21 अप्रैल हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदेगी, इसलिए किसी भी किसान भाई को अपनी फसल की बिक्री को लेकर बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। किसान भाई कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए मंडी में मास्क पहनकर आएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें ताकि फसल की खरीद बिना किसी परेशानी के हो और सभी कोरोना से भी सुरक्षित रहें।
डॉ बनवारी लाल ने यह बात आज रेवाडी की विभिन्न मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद का जायजा लेते हुए कही।
उन्होंने खरीद प्रक्रिया, बारदाना, सैनिटाईजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, खरीदे हुए उत्पाद के उठान आदि सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री ने बिठवाना, गढ़ी बोलनी, टांकड़ी, बनीपुर चैक, बावल अनाज मंडी में पंहुचकर खरीद व्यवस्था का जायजा लिया और किसानों की कुशलक्षेम जानते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का आहवान किया।
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह स्वयं प्रतिदिन मंडियों में हो रही फसल खरीद की निगरानी कर रहे हैं। सहकारिता मंत्री ने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से उपजे संकट की इस घड़ी में भी हमारी सरकार किसानों की फसल खरीदने को प्रतिबद्घ है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नोवेल कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखने को कहा है इसलिए फसल खरीद को सुचारू तरीके से करने के लिए सरकार ने अतिरिक्त मंडियों की व्यवस्था की है ताकि किसान सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अपना उत्पाद सुविधाजनक तरीके से बिक्री कर सकें। उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में मंडियों में कार्य कर रहे श्रमिक, आढ़ती, कर्मचारी और किसान सभी बधाई के पात्र हैं। लॉकडाउन की स्थिति में कृषि यंत्रों के आवागमन की छूट दी गई है ताकि किसी भी किसान भाई को परेशानी न हो।
सहकारिता मंत्री ने उपस्थित किसानों, श्रमिकों व आढ़तियों से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें, मुंह पर मास्क पहनकर रखें, बार-बार अपने हाथ अच्छी तरह धोते रहें, इसके लिए मंडियों में व्यवस्था की गई है। डॉ. बनवारी लाल ने अपील करते हुए कहा कि हमने मिलकर नोवेल कोरोना वायरस को हराना है और किसान का उत्पाद भी खरीदना है, दोनों ही कार्य महत्वपूर्ण हैं।
सहकारिता मंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अच्छी प्रकार से खरीद की व्यवस्था बनाए रखे, इसके लिए सरकार की ओर से कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी।
मंत्री के आहवान पर किसानों ने स्वेच्छा से रिलीफ फंड में योगदान दिया। मंत्री कहे आहवान पर किसान हरकेश कुमार पावटी 51 हजार रूपए, नरेश कुमार बावल ने 31 हजार रूपए, मास्टर शिवनारायण 13100 रूपए, ब्रहाप्रकाश चांदूवास ने 11 हजार रूपए, हेमंत कुमार बावल 11 हजार रूपए, चेयरमैन अमर सिंह महलावत 11 हजार रूपए, उदय सिंह बावल 11 हजार रूपए, धर्मवीर अलावलपुर 11 हजार रूपए, हीरालाल पनवाड़, परमजीत बावल, ईश्वर सिंह चनीजा, अभय सिंह सुठाना, राजेश कुमार, ईश्वर प्राणपुरा ने 5100-5100 रूपये, मीरसिंह रणसी माजरी 2100 रूपये कोरोना रिलीफ फंड के लिए सहकारिता मंत्री को बावल मंडी में चैक सौंपें। मंत्री ने सभी किसानों को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी और अन्य किसानों को भी योगदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।