भाकियू भड़की जिलाध्यक्ष ने कहा अबैध कब्जा न हटा तो होगा आंदोलन

आदर्श कुमार मिश्रा ,अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र के ग्राम खिरौनी निवासीं भाकियू जिला मीडिया प्रभारी फरीद अहमद की एग्रीमेंट शुदा जमीन पर अबैध कब्जे को लेकर भाकियू भड़क गई है।संगठन की महिला जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय ने जिला प्रशासन से अबैध कब्जा हटवाने की मांग की है। भाकियू नेत्री का आरोप है कि एग्रीमेंट शुदा भाकियू नेता फरीद अहमद की जमीन गाटा संख्या 1992 में गाटा संख्या 1994 के चकदार ने जबर्दस्ती कब्जा कर लिया है और इनकी दीवार भी गिराकर उनकी जमीन के कुछ हिस्से में छप्पर रख लिया है।इसकी शिकायत फरीद अहमद ने इलाकाई रौनाही पुलिस के अलावा एस डी एम सोहावल से लिखित शिकायत कर विपक्षी का अबैध कब्जा हटवाने की मांग की थी ।परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।संगठन जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय ने जिला प्रशासन से उक्त भाकियू नेता की जमीन से अबैध कब्जा हटवाने की मांग की हैं।कहा अबैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्यवाही न हुई तो प्रकरण को लेकर जिले आंदोलन छेड़ा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *