आदर्श कुमार मिश्रा ,बाराबंकी। एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने किया 15 थानों में बड़ा फेरबदल किया है।रामसनेहीघाट प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी बनाये गए प्रभारी आईजीआरएस सेल।
सचिदानन्द राय बने प्रभारी निरीक्षक रामसनेहीघाट। शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी रहे सुमित श्रीवास्तव बनाये गए दरियाबाद के नए थानाध्यक्ष। दरियाबाद एसएचओ रहे शिवाजी सिंह भेजे गए प्रभारी मानीटरिंग सेल। 19 एसआइ का भी तबादला। दरियाबाद थाने में रहे एसआइ रामराज चौधरी भेजे गए कोतवाली नगर के जेल चौकी प्रभारी।