Bueauro,
एक ही परिवार के पांच की कार दुर्घटना में मौत
लखनऊ। राजधानी के एक ही परिवार के पांच लोगों की राजस्थान में हुई सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा जयपुर जिले के जमवाराम गढ़ क्षेत्र में मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे स्थित नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ। कार सवार लोग खाटू श्यामजी के दर्शन को जा रहे थे। टोल प्लाजा के पास उनकी कार और ट्रेलर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान ठाकुरगंज के मुशाहिदगंज के रहने वाले सत्य प्रकाश, उनकी पत्नी रमा देवी, बेटा अभिषेक सिंह, बहू प्रियांशी सिंह और छह माह की पोती श्री के रूप में हुई है। घर में अब सत्य प्रकाश का दूसरा बेटा और उसका परिवार ही रह गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इससे सभी लोग उसमें बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दोनों वाहनों में फंसे लोगों को बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक साल का एक मासूम शामिल है।