आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
अधिवक्ताओ ने डीएम के खिलाफ पारित किया यह प्रस्ताव
जौनपुर। बुधवार को कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति की एक आवश्यक बैठक संघ के सभागार में की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अशिष्ट, अमर्यादित व्यवहार तथा संघ के प्रतिनिधियों के प्रति अशिष्ट व्यवहार करने व डीएम द्वारा संघ को अवमानना नोटिस भेजने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष घनश्याम सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सैकडो अधिवक्ताओं ने बैठक में भाग लिया और अपने-अपने विचार व्यक्त किये। विचारोपरान्त निम्न निर्णय लिया गया कि सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 9 अप्रैल को जन समस्याओ को लेकर मागे गये समय को लेकर समय न देकर संघ के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी अशिष्ट, अमर्यादित व्यवहार किये जाने की सदन घोर भर्त्सना एवं निन्दा किया गया।
तथा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी द्वारा संघ को अवमानना पत्र भेजकर उन्होने अपने क्षेत्राधिकार एवं पद का दुरूपयोग किया, उनको अधिवक्ता संघ को नोटिस भेजने का अधिकार नही है। संघ इस कृत्य की घोर निन्दा की गई ।सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आज दिनांक 11 अप्रैल से जिलाधिकारी जौनपुर के न्यायालय का बहिष्कार किया जाता है।
इसके अलावा वकीलों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि एस.ओ.सी. पवन कुमार सिंधू के स्थानान्तरण तक उनके न्यायालय का बहिष्कार रहेगा ।
संचालन महामंत्री मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट द्वारा किया गया।