Alok Verma, Jaunpur Bueauro,
पेड़ गिरने से महिला की मौत
सुइथाकला, जौनपुर। गुरूवार को पूर्वाह्न आये तेज आंधी-तूफान और बारिश में जहां आम का पेड़ गिरने से उसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गयी, वहीं बाजार में वाहन के ऊपर एकाएक पेड़ गिरने से एक स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के अनुसार बारिश और आंधी-तूफान के दौरान स्थानीय समोधपुर निवासिनी साधना पत्नी अनिल यादव बाहर पड़े सामान को घर के भीतर रख रही थी। इसी दौरान एकाएक आम का विशाल पेड़ उसके ऊपर गिर गया। आनन-फानन में लोग उसे बाहर निकाले और तत्काल इलाज हेतु शाहगंज स्थित एक अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में खड़ी प्रदीप मौर्या की स्कार्पियो को चालक हटाने जा रहा था तभी एकाएक आम का पेड़ उस पर गिर गया जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।