ब्यूरो,
गौतमबुद्ध नगर में – B.Tech के छात्र का एनकाउंटर निकला फर्ज़ी, पूर्व SHO समेत 12 पुलिसवालों पर FIR दर्ज़
गौतमबुद्ध नगर में – B.Tech के छात्र का एनकाउंटर निकला फर्ज़ी, पूर्व SHO समेत 12 पुलिसवालों पर FIR दर्ज़ हुई, यह पहली घटना नहीं है, न जाने कितने फर्जी एनकाउंटर होते हैं नेताओं की मिली भगत से अपना रास्ता बनाने में लगे रहते हैं, जो बटला हाउस एनकाउंटर था वह पूर्ण रूप से फर्जी था , एक इंटरनेशनल कंपनी में दो बच्चों का सलेक्शन हुआ था प्रथम में बटला हाउस (ओखला विहार) और दूसरे नंबर पर केंद्रीय मंत्री के बेटा का हुआ था , कंपनी को एक आदमी की जरूरत थी पहले वाला नहीं ज्वाइन करेगा तो दूसरे वाले को मौका मिलेगा ,दो करोड़ रूपया प्रति शालिना वेतन था अपने बेटे के चक्कर में पहले वाले को किनारे लगा दिया और पूरे दुनिया में शोर हुआ बटला हाउस एनकाउंटर ,
कानपुर के बाद अब गौतमबुद्धनगर में फर्जी एनकाउंटर का खुलासा हुआ है। बीटेक स्टूडेंट को मुठभेड़ में गोली मारने वाले पूर्व SHO समेत 12 पुलिसवालों पर मंगलवार को नोएडा के जेवर थाने में FIR हुई है।
छात्र के पिता ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए कोर्ट में शिकायत की थी। उन्होंने आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ तीन साल कानूनी लड़ाई लड़ी।
पिता का आरोप था कि पुलिस वाले एक हत्या के मामले में मुझे और बेटे को घर से ले गए। करंट लगाया। जुर्म कबूल करने की धमकी दी।
पिता ने घर से हिरासत में लिए जाने का CCTV कोर्ट में पेश किया। जिसमें पुलिस वाले बाप-बेटे को कहीं ले जाते दिख रहे हैं। पीड़ित के पिता ने वह CCTV भास्कर से भी साझा किया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को FIR के आदेश दिए थे, मंगलवार को पुलिसवालों पर केस दर्ज हुआ है। इनमें SHO के अलावा 6 दरोगा और 5 कॉन्स्टेबल हैं।