Bueauro,
यूपी : ट्रिपल मर्डर किसान नेता, पुत्र व भाई की गोलियों से भूनकर कर हत्या
फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर में ट्रिपल मर्डर
किसान नेता, पुत्र व भाई की गोलियों से भूनकर कर हत्या।
पप्पू सिंह बेटा अभय सिंह व भाई रिंकू सिंह की लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर हत्या।
रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी के बाद हुई घटना।
ट्रैक्टर सवार पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व उसके साथियों ने घटना को दिया अंजाम।
मृतक किसान नेता पप्पू सिंह की मां रामदुलारी है वर्तमान प्रधान।
मृतक पप्पू सिंह भी पहले रह चुका है प्रधान।
कई थानों की पुलिस फोर्स समेत आलाधिकारी मौके पर मौजूद।
परिजनों व ग्रामीणों ने शव उठाने से रोका।
परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े।
हथगाम थाना के तहिरापुर चौराहे की घटना।