ब्यूरो,
चीन ने अमेरिका को दिया करारा जवाब
बीजिंग ने 4 अप्रैल को अमेरिका पर 34 फीसदी का टैक्स ठोंक दिया है !
यह अमेरिका के मध्यम और भारी दुर्लभ मृदा तत्वों, जिनमें समारियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम जैसे उत्पादों पर लागू होगा.
इसके साथ ही चीन ने निर्यात पर नियंत्रण की भी घोषणा की है…
इसको कहते हैं 56 इंच और अमेरिका को औकात बताना…