आईएएस घनश्याम सिंह समेत चार अधिकारी हुए बहाल

Bueauro

आईएएस घनश्याम सिंह समेत चार अधिकारी हुए बहाल*

Lucknow…
प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए रखने पर निलंबित किए गए आईएएस घनश्याम सिंह समेत चारों अधिकारियों को बहाल कर दिया है. नवंबर में आईएएस घनश्याम सिंह और पीसीएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह, अवधेश सिंह व रेनु को निलंबित कर दिया था.

आरोप था कि इन चारों अधिकारियों ने लखीमपुर खीरी में तैनाती के दौरान पैमाइश के मामलों में टालमटोल की थी. बता दें कि लखीमपुर खीरी के सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का बीते 24 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक बीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर गए और बीच सड़क पर एसडीएम से लेकर कानूनगो की शिकायत करते हुए नजर आए. इस वीडियो में विधायक कह रहे थे कि सेवानिवृत्त शिक्षक संघ प्रचारक विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में पांच हजार रुपये लिए गए. इस घूस की रकम को वापस किया जाए.

इस मामले में तत्काल उच्चस्तर से जांच के आदेश दिए गए. नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के डीएम से इसकी रिपोर्ट मांगी थी. इस रिपोर्ट के आधार पर इन चारों अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. नियुक्ति विभाग ने अब इन अधिकारियों को बहाल कर दिया है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *