bueauro,
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला ! ट्रंप सरकार ने USAID के 1,600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
Washington…
डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला !
ट्रंप सरकार ने USAID के 1,600 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला.
हज़ारों कर्मचारियों ट्रम्प सरकार ने छुट्टी पर भेजा.
अमेरिका की डॉनल्ड ट्रंप सरकार ने रविवार को बताया कि अमेरिका में यूएसएआईडी के 1,600 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है.
वहीं, दुनियाभर में इस एजेंसी के हज़ारों कर्मचारियों को पेड लीव पर भेज दिया गया है.
इससे पहले यूएसएआईडी को भंग करने की अमेरिकी सरकार की कोशिश पर एक फेडरल जज ने रोक लगा दी थी…