IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
आलोक वाजपेयी (ज्योतिषाचार्य),
नमोऽस्तु ते चतुर्वक्त्रे शार्ङ्गचक्रासिधारिणे ।
सर्वभूतात्मभूताय कूटस्थाय नमो नमः ।।
अर्थात-:
चतुर्मुख, शार्ङ्ग, चक्र तथा असि धारण करने वाले आपको नमस्कार है। समस्तभूतों के आत्मस्वरूप तथा कूटस्थ को नमस्कार है।
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण
सब सुखी व स्वस्थ रहें
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
सूर्य उत्तरायण, ऋतु-: वसंत
सूर्य उदय : प्रातः 6/35
सूर्य अस्त : सायं 6/26
चैत्र मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा (पहली)तिथि
अंग्रेजी दिनांक-: 15/3/2025
दिन-: शनिवार
चंद्रमा-: कन्या राशि में
राशि स्वामी-: बुद्ध
आज का नक्षत्र-: हस्त
नक्षत्र स्वामी – : चंद्र
️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 8/54 से हस्त नक्षत्र चरण 1 में
दोपहर 3/37 से हस्त नक्षत्र चरण 2 में
रात्रि 10/19 से हस्त नक्षत्र चरण 3 में
आज का विशेष पर्व एवं धार्मिक महत्त्व:
………………………………………………
-: होला मेला श्री आनंदपुर और पोंटा साहिब, वसंतोत्सव, आम्र कुसुम प्राशन (इस तिथि को आम के फूलों का सेवन करने का विधान है)
ज्योतिषीय सलाह
योग -: दोपहर 2/00 बजे तक गंड (गंड योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन में कई तरह की चुनौतियों और बाधाओं का कारण बन सकती है।)
उसके बाद वृद्धि योग (इस योग में जन्म लेने वाले बच्चे भाग्यशाली होते हैं. इस योग में जन्मे बच्चे दिखने में सुंदर और स्वभाव से शोभायमान होते हैं. इस योग में जन्मे बच्चे आगे चलकर धनवान और गुणी व्यक्तियों में होते हैं. इस योग में किए गए काम में वृद्धि होती है और कोई रुकावट नहीं आती
शुभ दिशा-: दक्षिण, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम
दिशा शूल -: पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर अदरक उड़द खाकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति -:
सूर्य -: मीन राशि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
मंगल -: मिथुन राशि पुनर्वसु नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
बुद्ध -: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
गुरु -: वृष राशि रोहिणी नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
शुक्र (वक्री) -: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
शनि (अस्त) -: कुंभ राशि पूर्व भाद्रपद नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी गुरु)
राहु-: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
केतु-: कन्या राशि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
राहु काल -: प्रात:9/30 से 11/00 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें
दैनिक लग्न सारणी -:
प्रात: 6/33 तक कुम्भ
7/57 तक मीन
9/33 तक मेष
11/28 तक वृष
दोपहर 1/42 तक मिथुन
सायं 4/03 तक कर्क
6/21 तक सिंह
रात्रि 8/36 तक कन्या
10/56 तक तुला
1/15 तक वृश्चिक
सूर्योदय पूर्व 3/19 तक धनु
5/02 तक मकर
For all vastu and Astrology solutions contact
Astrologer and Vastu expert Pandit Alok Bajpai
9873568111
जय जय श्री राधे