Bueauro,
कुशीनगर जाएगा सपा का 16 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल, मदनी मस्जिद पर बुलडोजर प्रकरण पर गरमाई सियासत
गोरखपुर. समाजवादी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल दिनांक 11 फरवरी 2025 को कुशीनगर जायेगा. जनपद कुशीनगर के हाटा कस्बे में बनी मदनी मस्जिद को बिना किसी कारण के बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया. हाजी हामिद सहित सात युवाओं पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. जिसकी जानकारी तथा पीड़ित परिवार से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल हाटा जनपद कुशीनगर पहुंचेगा. रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे. प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यगण हैं.
1. माता प्रसाद पाण्डेय
2. ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी
3. राधेश्याम सिंह
4. बालेश्वर यादव
5. अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सैंथवार
6. शुकुरूल्लाह अंसारी
7. डॉ. पूर्णमासी देहाती
8. राम अवध यादव
9. राजेश प्रताप राव उर्फ बन्टी भैया
10. विक्रमा यादव
11. डॉ. उदय नारायण
12. इलियास अंसारी
13. जफर अमीन ‘डक्कू’
14. बृजेश कुमार गौतम
15. शब्बीर कुरैशी
16. सचिन्द्र यादव।