अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। उपचुनाव में 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद शामिल हैं। अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सुबह बजे से मतदान जारी है। 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2025 के लिए मतदान प्रातः 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। शाम 5 बजे मतदान के लिए बनी मतदाताओं की पंक्ति में खड़े सभी मतदाताओं का मत पड़ने तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।