ब्यूरो,
माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ में नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
लगातार संजीव कुमार यादव ने दूसरी बार महासचिव पद की ली शपथ
माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ में नव निर्वाचित कार्यकारिणी को दिनांक 22 जनवरी 2025 को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन राय उपस्थित रहे तथा कर्मचारी अधिकारी संघ के अध्यक्ष, माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति श्री अत्ताऊ रहमान मसूदी द्वारा नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई जिनमें श्री ओमेंद्र कुमार वर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री विवेक द्विवेदी को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री संजीव कुमार यादव को महासचिव, वीरसिंह गहलौत को संयुक्त सचिव प्रथम, गिरिजा शंकर सोनी को संयुक्त सचिव द्वितीय, श्री गोकुल चंद्र उप्रेती को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार उर्फ राजू को खेल सचिव, सूरज कुमार को सहायक खेल सचिव, श्याम वेद वर्मा को उपनिबंधक, सहायक निबंधक, निजी सचिव, खंडपीठ सचिव, अनुभाग अधिकारी प्रतिनिधि के रूप में शपथ दिलाई गई वहीं आकांक्षा सिंह, अदिति श्रीवास्तव, अमरेश चंद्र, श्याम सुंदर एवं विवेक प्रकाश सिंह को समीक्षा अधिकारी प्रतिनिधि, मनीष प्रताप सिंह एवं जितेंद्र कुमार त्रिगुनाइट को सहायक समीक्षा अधिकारी प्रतिनिधि, विजय प्रताप सिंह एवं अभिषेक कुमार को कंप्यूटर सहायक प्रतिनिधि, मोहम्मद इमरान एवं अनुज कुमार को वाहन चालक प्रतिनिधि तथा परशुराम, रुचि मिश्रा, ओंकार श्रीवास्तव एवं हरकेश कुमार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में शपथ दिलाई गई। उक्त कार्यक्रम माननीय उच्च न्यायालय के मिनी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।