Bueauro,
शामली एनकाउंटर में घायल एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज दौरान मौत, बहुत दुःखद
एनकाउंटर में सुनील कुमार के पेट में तीन गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन में गाल ब्लेडर को हटाना पड़ा, बड़ी आंत का कुछ हिस्सा काट कर निकालना पड़ा, बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार
iccu(itensive critical care unit)
में किया गया था भर्ती
एक गोली लिवर पार करके पीठ में अटक गई है, जिसे छोड़ दिया गया है।
ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे सुनील कुमार।
गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ।
शामली में हुए एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में लगी थी तीन गोलियां।
यूपी STF ने एक साथ चार बदमाशों को मंगलवार को मार गिराया था।