ब्यूरो,
पान मसाला और लोहा इकाइयों की निगरानी अब कैमरों से
Lucknow…
पान मसाला और लोहा इकाइयों की निगरानी अब सिर्फ कैमरों से की जाएगी. पहले की तैनात सचल दल टीमें हटाई जाएंगी, और निगरानी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरों से की जाएगी.
इस बदलाव से पान मसाला के उत्पादन पर असर पड़ना शुरू हो गया था, और अब कारोबारियों और राज्य कर विभाग के बीच चल रही तनातनी भी समाप्त हो गई है.
कारोबारियों ने प्रदेश से पलायन की तैयारी को स्थगित कर दिया है…