ओवरसीज़ बैंक का लाकर तोड़ने वाले दो बदमाश ढेर

ब्यूरो,

ओवरसीज़ बैंक का लाकर तोड़ने वाले दो बदमाश ढेर एक लखनऊ दूसरा गाज़ीपुर में मारा गया

लखनऊ – चिनहट में इंडियन ओवर सीज़ बैंक में हुई चोरी के एक आरोपी सोबिन्द कुमार को लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच और चिनहट थाने की पुलिस ने चिनहट थाना क्षेत्र स्थित किसान पथ ढाल पर हुई मुठभेड़ में मार गिराया..

पुलिस को सूचना मिली थी के कुछ बदमाश किसान पथ की तरफ से भाग रहे हैं.. पुलिस ने घेराबान्दी की बदमाशों ने गोली चला दी.. मुठभेड़ हुई.एक बदमाश को गोली लगी उसे लोहिया अस्पताल लाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया..मृतक बदमाश के पास से भारी मात्रा में बैंक से दीवार काट कर चोरी किये गये जेवर,नकदी मिली है बदमाशों के पास से पिस्टल, व एक कार भी बरामद हुई है ।लखनऊ के बाद जनपद गाज़ीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इंडियन ओवर सीज़ बैंक चिनहट का लॉकर तोड़ चोरी करने वाले एक आरोपी को गाजीपुर पुलिस ने भी मार गिराया, मारे गये बदमाश का नाम सनी दयाल है .
गाज़ीपुर के एसपी इरज राजा ने घटना के बारे में बताया के गहमर थाना क्षेत्र के बारा पुलिस चौकी के पास बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिस में एक बदमाश को गोली लगी बाद में उस की मौत हो गयी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *