यूपी में मिला एक और मंदिर, जल्द शुरू होगी पूजा-अर्चना

ब्यूरो,

यूपी में मिला एक और मंदिर, जल्द शुरू होगी पूजाअर्चना

  • संभल में मुस्लिम इलाकों में मंदिर मिलने के बाद पूरे प्रदेश में मंदिर को खोजने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हाल ही में अलीगढ़ और बरेली में भी मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया। कानपुर की बात करें तो यहां भी दो मंदिर मिले हैं।संभल में मुस्लिम इलाकों में मंदिर मिलने के बाद पूरे प्रदेश में मंदिर को खोजने का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हाल ही में अलीगढ़ और बरेली में भी मंदिर को कब्जा मुक्त कराया गया। कानपुर की बात करें तो यहां भी दो मंदिर मिले हैं। शुक्रवार को सनातन मठ-मंदिर रक्षा समिति ने पेंचबाग और दलेलपुरवा के बाद कंघी मोहाल (जुगियाना) में एक और मंदिर खोज निकाला। महादेव के इस मंदिर में चौतरफा कब्जा था। हालत यह थी कि अंदर जाने का रास्ता तक नहीं था। समिति के जिलाध्यक्ष उमेश तिवारी ने रास्ता बनवाया। कानपुर में जो मंदिर मिले हैं उनमें एक शिव मंदिर, दो हनुमान मंदिर बताए जा रहे हैं। हिंदू संगठनों ने कानपुर में अभी 100 से ज्यादा मंदिर होने की बात कही है। सफाई के बाद बोर्ड टांग कर पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी।

    प्रदेश अध्यक्ष अजय द्विवेदी के मुताबिक घनी आबादी में अभी भी सौ से अधिक मंदिर इसी तरह कब्जे में हैं। इन्हें भी मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी करेंगे। अब तक खोजे जा चुके मंदिरों में जल्द पूजा शुरू हो जाएगी। पेंचबाग और दलेलपुरवा इलाके में अब तक कब्जा मुक्त कराए जा चुके मंदिरों में रंगरोगन के बाद शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद सनातन मठ-मंदिर रक्षा समिति के बोर्ड लगवाए गए। बोर्ड टांगने पुलिस भी मौके पर पहुंची। समिति के सदस्यों से कहा कि डीएम से बात करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    अजय द्विवेदी ने बताया कि अभी तक दलेलपुरवा और पेंचबाग क्षेत्र में चार मंदिर कब्जों से मुक्त करा लिए गए हैं। यहां पर शुक्रवार को साफ-सफाई भी हो गई। इन मंदिरों में अब हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *