मुख्य अभियंता ने किया अपने ही विभाग के प्रमुख अभियंता के आवास पर कब्ज़ा.
मुख्य अभियंता ने किया अपने ही विभाग के प्रमुख अभियंता के आवास पर कब्ज़ा.लोक निर्माण विभाग में वैसे भी कुछ अच्छा नहीं चल रहा है ऊपर से प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता में मकान को लेकर जोरदार ठनी है. मुख्य अभियंता राम नाथ सिंह ने अपने रसूख के चलते pwd के प्रमुख अभियंता के आवास पर कब्ज़ा कर रखा है लगता है अभी से ही अपने आप को प्रमुख अभियंता समझ लिए है जबकि 2 जांचे उनकी चल रही है और महाशय 14 साल से मुख्यालय पर जमे हैं. आवास पर कब्जे को लेकर जब फ़ाइल विभाग अध्यक्ष के पास गई तो उन्होंने फटकारते हुए एक लेटर जारी कर दिया और कहा आवास प्रमुख अभियंता के पास ही रहेंगे..