संभल  मुद्दे पर बोले  CM योगी: कोई दोषी नही बचेगा

ब्यूरो,

संभल  मुद्दे पर बोले  CM योगी: कोई दोषी नही बचेगा

संभल  मुद्दे पर  बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा है ,सरकार आश्वस्त करती है कि कोई दोषी नही बचेगा, ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होगा,दोनो घटनाओ में विजुअल वीडियो देख सकते हैं घरों पर पत्थर इकट्ठे करके रखे गए है.आप ऐसे कैसे कह सकते हैं कि मुस्लिम इलाको से हिन्दू जुलूस नही निकल सकता, सड़क किसी की नही है,जय श्रीराम का नारा उत्तेजक नही है, अगर मैं कहूँ की अल्ला हूं अकबर मत लगाओ तो मानेंगे..कल कोई हिन्दू कहे कि अल्ला हू अकबर के नारे नही लगाओ तो कैसा लगेगा.संभल में बिजली चोरी मस्जिदों से हो रही है,उत्तरप्रदेश पवार कॉर्पोरेशन का लाइन लॉस 30% से कम हैं,जबकि सम्भल में दो इलाके हैं दीपा सराय और मिया सराय इन दोनों इलाको में लाइन लॉस 78% और 82% है.देश के संसाधनों की लूट कैसे होती है वहां पता चलेगा, वैसे तो कहेंगे प्रशासन चोर है,जब प्रशासन चोरी उजागर कर रहा है तो कह रहे हैं अत्याचार है.सच्चाई कभी छिप नही सकती.प्रदेश के अंदर अगर किसी मुस्लिम या अन्य मत मजहब के पर्व त्योहार में कोई समस्या नही खड़ी नही होती,तो फिर हिन्दू पर्व त्योहार पर अगर समस्या खड़ी करेगा तो सरकार सख्ती से निपटने का काम करेगी.शफीकुर्रहमान बर्क ने कभी भी खुद को भारत का नागरिक नहीं माना ,वो कहते थे कि मैं बाबर की संतान हैं..आप भी मानते होंगे….ये आपको तय करना है कि आप आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं,या राम कृष्ण और बुद्ध की परम्परा को अपना आदर्श मानते हैं,भारत मे राम कॄष्ण बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर और औरंगजेब की परंपरा नही रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *