Bueauro,
लखनऊ विकास प्राधिकरण का अजब कारनामा, 2017 की बनी बिल्डिंग सील
लखनऊ. 2017 की बनी बिल्डिंग को स्थानीय निवासी की शिकायत पर किया सील
बिल्डिंग में रह रहे परिवार को फ्लैट में कैद कर प्राधिकरण की टीम ने किया सील
फ्लैट में कैद पति पत्नी स्थानीय लोगों से घर से बाहर निकालने की लगा रहे गुहार
फ्लैट में कैद पति हृदय की गंभीर बीमारी से है पीड़ित
दवा के अभाव में मरीज की जान पर आई आफत
स्कूल से लौटे दंपत्ति के बच्चें
फ्लैट के बाहर लोगों से कैद माँ – बाप को बाहर निकालने की लगा रहे फरियाद
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में एलडीए के खिलाफ दिखी नाराज़गी
जोन — 6 में हुसैनगंज के जौहरी मेहतर गढ़ैया का