IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिI
Alok Vajpeyee (Astrologer),
🕉 भानुसों पढ़न हनुमान गये भानु मन-अनुमानि सिसु-केलि कियो फेरफार सो ।
पाछिले पगनि गम गगन मगन-मन, क्रम को न भ्रम, कपि बालक बिहार सो ।।
कौतुक बिलोकि लोकपाल हरि हर बिधि, लोचननि चकाचौंधी चित्तनि खभार सो।
बल कैंधौं बीर-रस धीरज कै, साहस कै, तुलसी सरीर धरे सबनि को सार सो ।।४।।
भावार्थ :– सूर्य भगवान् के समीप में हनुमान् जी विद्या पढ़ने के लिये गये, सूर्यदेव ने मन में बालकों का खेल समझकर बहाना किया ( कि मैं स्थिर नहीं रह सकता और बिना आमने-सामने के पढ़ना-पढ़ाना असम्भव है) । हनुमान् जी ने भास्कर की ओर मुख करके पीठ की तरफ पैरों से प्रसन्न-मन आकाश-मार्ग में बालकों के खेल के समान गमन किया और उससे पाठ्यक्रम में किसी प्रकार का भ्रम नहीं हुआ । इस अचरज के खेल को देखकर इन्द्रादि लोकपाल, विष्णु, रुद्र और ब्रह्मा की आँखें चौंधिया गयीं तथा चित्त में खलबली-सी उत्पन्न हो गयी । तुलसीदासजी कहते हैं – सब सोचने लगे कि यह न जाने बल, न जाने वीररस, न जाने धैर्य, न जाने हिम्मत अथवा न जाने इन सबका सार ही शरीर धारण किये हैं ।।४।।
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
🕉 श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण 🙏🙏
🙏🙏 सब सुखी व स्वस्थ रहें 🌱🌹
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
🌕सूर्य दक्षिणायन, ऋतु-: हेमंत
सूर्य उदय : प्रातः 7/05
सूर्य अस्त : सायं 5/20
📺 मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि
अंग्रेजी दिनांक-: 7/12/2024
दिन-: शनिवार
🌕 चंद्रमा-: कुम्भ राशि में
🥳राशि स्वामी-: शनि
🌱 आज का नक्षत्र-: सायं 4/51 तक धनिष्ठा उसके बाद शतभिषा
💓 नक्षत्र स्वामी – : मंगल/राहु
✨️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 5/07 से धनिष्ठा नक्षत्र चरण 3 में
10/59 से धनिष्ठा नक्षत्र चरण 4 में
सायं 4/51 से शतभिषा नक्षत्र चरण 1 में
रात्रि 10/39 से शतभिषा नक्षत्र चरण 2 में
🔥 योग -: प्रात: 8/41 तक व्याघात उसके बाद हर्षण
🪴 पंचक चल रहे हैं, स्कंद षष्ठी, मित्र सप्तमी (इस दिन पवित्र नदी में स्नान करके सूर्य की पूजा एवं व्रत का विधान है)
♻️ शुभ दिशा-: दक्षिण, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम
♻️ दिशा शूल -: पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर अदरक या उड़द खाकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति -:
🌷सूर्य -: वृश्चिक राशि ज्येष्ठा नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध)
🛑मंगल -: कर्क राशि पुष्य नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी शनि) प्रात: 5/01 बजे से वक्री
🌱 बुद्ध (वक्री,अस्त) -: वृश्चिक राशि ज्येष्ठा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध)
🌕गुरु वक्री -: वृष राशि रोहिणी नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी चंद्र)
💃 शुक्र -: मकर राशि उत्तराषाढ़ा नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
🌊 शनि -: कुंभ राशि शतभिषा नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
🎥 राहु-: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
🛐केतु-: कन्या राशि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
🤬राहु काल -: प्रात: 9/36 से 10/54 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें
दैनिक लग्न सारणी -:
प्रात: 7/44 तक वृश्चिक
9/48 तक धनु
11/31 तक मकर
दोपहर 12/59 तक कुम्भ
2/23 तक मीन
3/59 तक मेष
सायं 5/54 तक वृष
रात्रि 8/08 तक मिथुन
10/29 तक कर्क
12/47 तक सिंह
3/03 तक कन्या
प्रात: 5/21 तक तुला
🌷🌹🌹🌹🌹🌹
🙌🙌🙌 जय जय श्री राधे 🙌🙌🙌🙌