बदायूं: जीपीएस की गलत लोकेशन के कारण तीन लोगों की मौत, डीएम की सख्त कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी के 4 अभियंताओं समेत अज्ञात के खिलाफ FIR
बदायूं. बदायूं में जीपीएस की गलत लोकेशन के कारण तीन लोगों की मौत के मामले में डीएम निधि श्रीवास्तव ने सख्त कार्रवाई की है. डीएम के आदेश पर दातागंज के नायब तहसीलदार ने पीडब्ल्यूडी के 4 अभियंताओं समेत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्राई है.
मालूम हो कि गलत जीपीएस नेविगेशन के कारण एक निर्माणाधीन पुल से तेज रफ्तार कार के गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
यह घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर-दातागंज मार्ग पर निर्माणाधीन पुल पर हुई थी.
दो दिन से पुल की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है…