ब्यूरो,
मेरठ में करोड़ों रुपए का स्टांप घोटाला
मेरठ . मेरठ में करोड़ों रुपए का स्टांप घोटाला कांड.
स्टांप घोटाले का मुख्य आरोपी विशाल वर्मा अब इनामी.
मेरठ पुलिस ने विशाल वर्मा पर किया 25000 का इनाम.
विशाल वर्मा को जिंदा या मुर्दा लाने वाले को मिलेगा इनाम.
पिछले 3 साल में 997 अभिलेखों ने करोड़ों का फर्जी स्टांप.
ऑफिस में लगे प्रिंटर से छापा करोड़ों का नकली स्टांप.
शहर के बड़े कारोबारियों के खास विशाल वर्मा पर ईनाम.
करीब 10 करोड़ के स्टांप अब तक नकली मिले हैं.
1 साल पहले दर्ज मुकदमों में अब जागी है पुलिस….