IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
आलोक वाजपेयी (ज्योतिषाचार्य),
🕉 सिंधु-तरन, सिय-सोच-हरन, रबि-बाल-बरन तनु ।
भुज बिसाल, मूरति कराल कालहुको काल जनु ।।
गहन-दहन-निरदहन लंक निःसंक, बंक-भुव ।
जातुधान-बलवान-मान-मद-दवन पवनसुव ।।
कह तुलसिदास सेवत सुलभ सेवक हित सन्तत निकट ।
गुन-गनत, नमत, सुमिरत, जपत समन सकल-संकट-विकट ।।१।।
भावार्थ :- जिनके शरीर का रंग उदयकाल के सूर्य के समान है, जो समुद्र लाँघकर श्रीजानकीजी के शोक को हरने वाले, आजानु-बाहु, डरावनी सूरत वाले और मानो काल के भी काल हैं। लंका-रुपी गम्भीर वन को, जो जलाने योग्य नहीं था, उसे जिन्होंने निःसंक जलाया और जो टेढ़ी भौंहो वाले तथा बलवान् राक्षसों के मान और गर्व का नाश करने वाले हैं, तुलसीदास जी कहते हैं – वे श्रीपवनकुमार सेवा करने पर बड़ी सुगमता से प्राप्त होने वाले, अपने सेवकों की भलाई करने के लिये सदा समीप रहने वाले तथा गुण गाने, प्रणाम करने एवं स्मरण और नाम जपने से सब भयानक संकटों को नाश करने वाले हैं ।।१।।
IIआज का पंचांग एवं ग्रहों की स्थितिII
🕉 श्री गणेशाय नमः, जय श्री कृष्ण 🙏🙏
🙏🙏 सब सुखी व स्वस्थ रहें 🌱🌹
विक्रम संवत 2081
संवत्सर नाम -: कालयुक्त
संवत्सर राजा-: मंगल
संवत्सर मंत्री-: शनि
🌕सूर्य दक्षिणायन, ऋतु-: हेमंत
सूर्य उदय : प्रातः 6/54
सूर्य अस्त : सायं 5/21
📺 मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि सायं 6/08 तक
अंग्रेजी दिनांक-: 24/11/2024
दिन-: शनिवार
🌕 चंद्रमा-: सिंह राशि में
🥳राशि स्वामी-: चन्द्र/सूर्य
🌱 आज का नक्षत्र-: मघा सायं 7/27 तक उसके बाद पूर्वा फाल्गुनी
💓 नक्षत्र स्वामी – : केतु/शुक्र
✨️ चंद्रमा का नक्षत्र प्रवेश:
प्रात: 6/19 से मघा नक्षत्र चरण 3 में
दोपहर 12/53 से मघा नक्षत्र चरण 4 में
सायं 7/27 से पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 1 में
🔥 योग -: प्रात: 11/40 तक ऐंद्र उसके बाद वैधृति
🪴 काल भैरव अष्टमी, भैरव जयंती, गन्डमूल सायं 7/27 तक
♻️ शुभ दिशा-: पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम
♻️ दिशा शूल -: पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने से बचें, अति आवश्यक होने पर अदरक या उड़द खाकर प्रस्थान करें
आज की ग्रह स्थिति -:
🌷सूर्य -: वृश्चिक राशि अनुराधा नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
🛑मंगल -: कर्क राशि पुष्य नक्षत्र चरण 3 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
🌱 बुद्ध (मार्गी,अस्त) -: वृश्चिक राशि ज्येष्ठा नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी बुद्ध)
🌕गुरु वक्री -: वृष राशि मृगशिरा नक्षत्र चरण 1 में (नक्षत्र स्वामी मंगल)
💃 शुक्र -: धनु राशि पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी शुक्र) रात्रि 11/17 से चरण 3 में
🌊 शनि -: कुंभ राशि शतभिषा नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी राहु)
🎥 राहु-: मीन राशि उत्तर भाद्रपद नक्षत्र चरण 2 में (नक्षत्र स्वामी शनि)
🛐केतु-: कन्या राशि उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र चरण 4 में (नक्षत्र स्वामी सूर्य)
🤬राहु काल -: प्रात: 9/29 से 10/48 बजे तक कोई शुभ या नया कार्य न करें
दैनिक लग्न सारणी -:
प्रात: 6/20 तक तुला
8/39 तक वृश्चिक
10/43 तक धनु
दोपहर 12/26 तक मकर
1/54 तक कुम्भ
3/18 तक मीन
सायं 4/54 तक मेष
6/49 तक वृष
रात्रि 9/03 तक मिथुन
11/24 तक कर्क
1/42 तक सिंह
3/58 तक कन्या
🌷🌹🌹🌹🌹🌹
🙌🙌🙌 जय जय श्री राधे 🙌🙌🙌🙌