मणिपुर में एक सप्ताह से पुनः शुरू हुई हिंसा
Manipur : Update…
मणिपुर में एक सप्ताह से पुनः शुरू हुई हिंसा के बीच शनिवार को सीएम के आवास पर प्रदर्शनकारियों द्वारा मार्च करने और हमला करने की कोशिश की खबरों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार के आखिरी समय में अपनी चारों चुनावी रैलियों को रविवार को रद्द कर महाराष्ट्र से दिल्ली वापस हो गये।
गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी रैलियों के रद्द होने की जानकारी बीजेपी के विदर्भ क्षेत्र के संगठन ने दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ताजा उल्लेख कर कहा है कि मणिपुर में 7 नवंबर से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। इंफाल में स्थिति के खराब होने के बाद इलाके में कर्फ्यू लगाने साथ पुलिस द्वारा गिरफ्तारी भी की जा रहीं हैं।