ब्यूरो,
पिपराघाट से शहीद पथ के बीच ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए सेना ने एलडीए को दी जमीन,
लखनऊ- पिपराघाट से शहीद पथ के बीच ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण के लिए सेना ने एलडीए को दी जमीन,सैन्य मंत्रालय ने एलडीए को छावनी क्षेत्र की 21.81 हेक्टेयर भूमि पर बंधा व 4-लेन सड़क के निर्माण के लिए दी अनुमति,बंधा का निर्माण होने से बारिश के मौसम में सैन्य भूमि पर होने वाले जलभराव से स्थायी रूप से मिल जाएगा निजात,छावनी क्षेत्र में रहने वाले सेना के अधिकारियों व आम नागरिकों को एयरपोर्ट आने-जाने के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टीविटी – LDA !!