आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
दो बाईक में भिड़ंत चार घायल
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के सराय कालिदास गांव में बाइक ओवर टेक करने में दो बाईको में भिड़ंत हो जाने के कारण चार लोग घायल हो गए, सभी घायलों को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू पहुंचाया जहां इलाज किया दौरान दो लोगों को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बताया जाता है कि जफराबाद थाने के नेवादा गांव से रविवार को एक बारात रामपुर बाजार गई थी जहां से एक बाइक पर प्रदीप, सचिन और सोनू स और दूसरे बाइक पर भूपेंद्र कुमार एवं अन्य सवार होकर बारात से घर जफराबाद जा रहे थे मड़ियाहू कोतवाली के सराय कालिदास गांव पहुंचे थे तभी आरोप है कि भूपेंद्र कुमार ने एक कार से अपनी बाइक को ओवरटेक करते हुए आगे निकल रहे थे की गाड़ी असंतुलित हो गई और बारात के ही प्रदीप के बाइक में टक्कर मार दिया टक्कर इतना जोरदार था की दोनों बाइक सवार सड़क पर काफी दूर घसीटते हुए गंभीर घायल हो गए। संयोग रहा की कार इन दोनों बाईकों के ऊपर नहीं चढ़ी वरना कई की मौत हो जाती।
बाइकों की जोरदार टक्कर को सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचाया जहां पर प्रदीप पुत्र कल्लू निवासी नेवादा जफराबाद, भूपेंद्र कुमार पुत्र भारत भूषण चकहसनपुर, जलालपुर, सचिन पुत्र लालता प्रसाद लाइन बाजार, सोनू पुत्र गुड्डू सरैया नेवादा जफराबाद का इलाज डॉक्टर ने किया। जिसमें प्रदीप एवं भूपेंद्र की गंभीर हालत देखते हुए जिलास्पताल रेफर कर दिया गया है।