लखनऊ स्मारक घोटाले की जांच कर रही ईडी वाराणसी के अजगर सीट से भाजपा विधायक त्रिभुवन राम टी राम को दोबारा समन भेजेगा
लखनऊ स्मारक घोटाले की जांच कर रही ईडी वाराणसी के अजगर सीट से भाजपा विधायक त्रिभुवन राम टी राम को दोबारा समन भेजेगा पिछले महीने भी टी राम को नोटिस दिया गया था ! पर उन्होंने वाराणसी में भी वीआईपी मूवमेंट बता कर आने से असर्मथता जता दी थी स्मारक घोटाले के समय टी राम लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता थे इस घोटाले में LDA के पूर्व उपाध्यक्ष हरभजन सिंह तत्कालीन प्रमुख सचिव आवास व रिटायर IAS महेंद्र सिंह पूर्व खनन निदेशक रामबोध मौर्य से पूछताछ कर चुकी है!