ब्यूरो,
अलीगढ़.सुंदर भाटी व उसके गुर्गों को सज़ा सुनाने वाले जज अनिल कुमार पर अज्ञात बदमाशों द्वारा धमकाने व जान लेवा हमले का प्रयास
अलीगढ़.सुंदर भाटी व उसके गुर्गों को सज़ा सुनाने वाले जज अनिल कुमार पर अज्ञात बदमाशों द्वारा पीछा कर असलहे से धमकाने व जान लेवा हमले का प्रयास हुआ है.
जज ने अली गढ़ के खैर थाने में FIR दर्ज कराई है.अभी फर्रुखाबाद में तयनात हैं जज अनिल कुमार. सुंदर भाटी गैंग पर शक.पुलिस जांच में जुटी,
सुंदर भाटी व उस के गैंग के सदस्यों को 2021 में उम्र कैद की सज़ा सुनाई गयी थी