मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन संजय जायसवाल गिरफ्तार 

Bueauro,

मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन संजय जायसवाल   गिरफ्तार 

जौनपुर। मछलीशहर नगर पंचायत के चेयरमैन संजय जायसवाल को धोखाधड़ी और फर्जी कागजात तैयार करके ट्रेलर बेचने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। संजय जायसवाल चौथी बार नगर पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे और इस बार उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उनकी गिरफ्तारी से क्षेत्रीय राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है।

यह मामला तब उजागर हुआ जब संजय जायसवाल के छोटे भाई अनुराग जायसवाल ने संयुक्त गृह सचिव (पुलिस) को एक प्रार्थना पत्र भेजा। अनुराग का आरोप है कि उन्होंने अपने बड़े भाई की एसकेपी रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट कंपनी में अपने 13 ट्रेलर लगवाए थे, लेकिन संजय जायसवाल ने धोखाधड़ी करते हुए उन सभी ट्रेलरों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद, बिना अनुमति और बिना बैंक की एनओसी के, फर्जी कागजात तैयार करके ट्रेलरों को बेच दिया गया।

शिकायत के आधार पर मामले की जांच सीओ को सौंपी गई, जिसके बाद 11 सितंबर को मछलीशहर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। गिरफ्तारी से बचने के लिए चेयरमैन संजय जायसवाल ने हाईकोर्ट से स्थगन आदेश लिया था, लेकिन जब उन्होंने स्थगन आदेश को बढ़ाने का प्रयास किया, तो हाईकोर्ट ने उसे नहीं बढ़ाया। हाईकोर्ट से लौटते समय, कुंवरपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *