Bueauro,
इज़राईल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट बर्खास्त
इज़राईल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने रक्षा मंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है .इस के पीछे गैलेंट के एक बयान को वजह बताया जा रहा है.विदेशमंत्री काट्ज को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गयी है.नेतेन्याहु के इस फैसले के विरोध में लोग सड़कों पर निकल आये और नारेबाबाजी की.विरोध को देखते हुए PM आवास की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया गया है