साइबर क्राइम पर कड़ाई से निगरानी और मुकाबले के लिए  केंद्र की ओर से साझा योजना लाने के लिए होमवर्क चालू

Bueauro,

साइबर क्राइम पर कड़ाई से निगरानी और मुकाबले के लिए  केंद्र की ओर से साझा योजना लाने के लिए होमवर्क चालू

New Delhi…

साइबर क्राइम पर कड़ाई से निगरानी और मुकाबले के लिए साइबर कमांडो तैनात करने के लिए केंद्र के कई विभाग/ मंत्रालयों की ओर से साझा योजना लाने के लिए होमवर्क चालू है…

सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के खिलाफ अफवाहें फैलाने वाले पब्लिक-पोस्टों पर नजर रखने के लिए अब भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है, नयी व्यवस्था में इलेक्ट्रॉनिक टेक्नॉलजी विभाग के बजाय सेना में ब्रिगेडियर/ मेजर जनरल रेंक के “ADG-रणनीतिक” पदनाम वाले सैन्य अफसर को सीधे एक्शन लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अधिकारी अब सोशल मीडिया पर अवैध सामग्री को लेकर कंपनियों को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत नोटिस भेज सकता है और आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर यथासम्भव कार्यवाही करने के क्रम में बिना किसी देरी के सीधे निर्देश भी दिये जा सकेंगे। मणिपुर और कश्मीर में सेना की ड्यूटी-एक्शन को लेकर आपत्तिनजक पोस्ट-वीडियो अफवाहें फैलाने के लिए नियोजित तरीके से सर्कुलेट की गयीं थीं और सुरक्षा एजेंसियों को अफवाहों नियंत्रित करने में काफी मेहनत करनी पड़ी रही।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *