आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
3 नवम्बर को निकलने वाली भगवान चित्रगुप्त शोभायात्रा रथयात्रा की सफलता के लिए भक्तों ने रणनीति बनाई।
जौनपुर। पूरे देश में यमद्वितीय भगवान चित्रगुप्त पूजन 3 नवम्बर को मनाई जाएगी उसी क्रम में जौनपुर में 3 नवम्बर दोपहर 2 बजे बारी नाथ भगवान चित्रगुप्त मन्दिर उर्दू बाजार से दुपहिया वाहन शोभायात्रा जुलूस निकलने वाली की तैयारी बैठक कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव एडवोकेट के मियापुर आवास पर सम्पन हुई जिसमे कायस्थ समाज के सभी संगठनो एवं भगवान चित्रगुप्त पूजन समिति के लोगो ने भाग लिया शोभायात्रा जुलूस में भगवान चित्रगुप्त जी की रथ होगा जिसपर भगवान की मूर्ति होगी एवं भजन साउंड साहित बैंड बाजा झांकी आदि शामिल होगी जो उर्दू बाजार शाही पुल ओलंदगंज होते हुए रूहटा स्थित भगवान चित्रगुप्त मन्दिर तक जाएंगी पूरे देश में यमद्वितीय भगवान चित्रगुप्त पूजन 3 नवम्बर को मनाई जाएगी। कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि वे सौभाग्य शाली है कि भगवान चित्रगुप्त पूजन के दिन दो प्राचीन भगवान चित्रगुप्त मन्दिर उर्दू बाजार भगवान चित्रगुप्त मन्दिर रूहटा में पूजन दर्शन का सौभाग्य होने जा रहा है। राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट ने कहा कि भगवान सबके हैं जो लोग भी कलम का उपयोग प्रयोग करते हो शोभायात्रा में शामिल हो। कार्यक्रम शोभायात्रा संयोजक राकेश श्रीवास्तव साधु, भाजपा नेता सुरेश अस्थाना ने कहा कि शोभायात्रा जुलूस में हजारों भगवान चित्रगुप्त के भक्त शामिल हो रहे है ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सभी संगठन एवं समाजसेवी संगठन के लोग भी भगवान चित्रगुप्त शोभायात्रा में शामिल होंगे। पूजन कार्यक्रम संयोजक गिरिजेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त के दोनों मंदिर में विधिवत पूजन किया जाएगा । वरिष्ठ नेता प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शोभायात्रा जुलूस का जगह जगह स्वागत किया जाएगा सभी लोग 3 नवम्बर शोभायात्रा में शामिल हो। गौरव श्रीवास्तव राजा अजय वर्मा अज्जू ने कहा कि सामाजिक संगठन भी भगवान चित्रगुप्त शोभायात्रा में समर्थन दिए हैं। सभी लोग को कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। तैयारी बैठक में डॉ संजय श्रीवास्तव विनय श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, संतोष श्रीवास्तव प्रदीप श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव युवा जिलाध्यक्ष, सौरभ श्रीवास्तव अनीस श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव शशि श्रीवास्तव प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव रोहित श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव रथ प्रभारी, संदीप श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव, संतोष निगम अनुपम श्रीवास्तव विजय अस्थाना आलोक वर्मा, सोम श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।