लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार को पूरा हो जाएगा। शनिवार की शाम तक पांचवें चरण को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी, ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है। जून में आयोग की ओर से एक या दो नहीं बल्कि पांच भर्ती परीक्षाएं प्रस्तावित की गई थीं। इनमें से तीन तो नहीं हो सकेंगी क्योंकि दो भर्तियों के पूर्व के चरण की परीक्षा नहीं हो सकी है। वहीं एक भर्ती के पूर्व के चरण की परीक्षा का परिणाम ही घोषित नहीं हो सका है।
शेष दो भर्ती परीक्षाएं जून में निर्धारित तिथि पर होंगी या नहीं, तथा जो दो परीक्षाएं नहीं हो सकीं, उसके बारे में निर्णय लॉकडाउन पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद होना है। चौथे चरण के लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद एसएससी ने 21 मई को बैठक की थी, जिसमें कहा गया था कि एक जून को फिर बैठक होगी, जिसमें आगे की स्थिति पर विचार कर परीक्षा और भर्ती परीक्षाओं के लंबित परिणाम पर निर्णय लिया जाएगा। इससे पूर्व हुई बैठक में एसएससी यह स्पष्ट कर चुका है कि लॉकडाउन के समस्त प्रतिबंधों को समाप्त हुए बगैर आयोग की परीक्षाएं करा पाना संभव नहीं होगा। क्योंकि आयोग की परीक्षाएं देशभर के 150 शहरों में आयोजित की जाती हैं और इनमें से कई शहर रेड जोन में हैं।
आयोग के वार्षिक परीक्षा कैलेंडर में 10 से 12 जून तक सलेक्शन पोस्ट के आठवें चरण की भर्ती के लिए ऑनलाइन यानी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा तो 21 जून को दिल्ली पुलिस तथा सीएपीएफ एसआई भर्ती 2019 के दूसरे पेपर की परीक्षा भी प्रस्तावित है। 21 जून को जेई भर्ती 2019 के दूसरे पेपर की परीक्षा भी प्रस्तावित की गई थी लेकिन लॉकडाउन से इसके पहले पेपर की परीक्षा नहीं हो सकी है। 22 से 25 जून तक सीजीएल 2019 के दूसरे चरण की परीक्षा प्रस्तावित थी, जो इसलिए नहीं हो सकेगी क्योंकि अभी पहले चरण की परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हो सका।