दीपावली कब है?
Alok Vajpeyee (Astrologer),
पूरे उत्तर भारत में पंचांग दिवाकर की गणना से सभी सनातन त्योहारों को मनाया जाता है
दक्षिण, दक्षिण- पश्चिम भारत के पंचांग में तिथियों की गणना अलग होती है
पंचांग दिवाकर के अनुसार दिवाली का पर्व 1 नवंबर को है
सोशल मीडिया के माध्यम से जितने भी संदेश मिल रहे हैं वो प्रासंगिक (authentic) नहीं हैँ
पंचांग दिवाकर के अनुसार दिपावली 1 नवंबर को है
कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 31 तारीख को दोपहर 3/53 से शुरू होकर अगले दिन 1/11/24 को सायं 6/17 तक रहेगी
अतः 1 नवंबर को सूर्यास्त से आधा घंटा पहले से सूर्यास्त के 2 घंटे 24 मिनट के बाद तक महालक्ष्मी पूजन का मुहूर्त रहेगा
अर्थात सायंकाल 6/08 बजे से लेकर रात्रि 9/02 तक
यही लक्ष्मी पूजन का शुभ समय है