महाराष्ट्र :नवनिर्माण सेना क उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

महाराष्ट्र : नवनिर्माण सेना की उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने कल उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे माहिम से चुनाव लड़ रहे हैं हालांकि अमित ठाकरे बहुत ज्यादा पब्लिक के बीच उप्लब्ध नहीं रहते हैं लेकिन फिर भी ये सीट मनसे के लिए फेवरेबल हैं इस सीट से मनसे का विधायक रह चुका है पिछली चुनाव में शिवसेना का विधायक था जो अब शिंदे गुट के साथ है तो अब ये भी महत्वपूर्ण होगा की इस सीट पर उद्धव ठाकरे उम्मीदवार देते हैं या खाली छोड़ देते हैं जैसा पिछले विधानसभा चुनाव में मनसे ने आदित्य ठाकरे की सीट पर किया था। मनसे ठाणे, कोंकण, पुणे और नासिक में ठीक ठाक वोट ले सकती है वहां उनके पास कुछ अच्छे उम्मीदवार भी हैं और संगठन भी है आज की स्थिति में राज ठाकरे की पार्टी मुंबई में दो और कोंकण में दो सीट जीतती दिख रही है हालांकि अभी सभी दलों के टिकट वितरण बाकी है तो आने वाले समय में ये बदल भी सकता है। मनसे इस चुनाव में महायुती का ज्यादा नुकसान करेगी क्यों हार्ड हिंदुवादी वोटर जो शिवसेना के साथ था वो उद्धव ठाकरे के कांग्रेस के साथ जाने से नाराज था वो लोकसभा में तो शिंदे-भाजपा गठबंधन के साथ गया क्योंकि राज ठाकरे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे थे पर इस बार राज ठाकरे के चुनाव में होने से इस वोट का कुछ हिस्सा मनसे के खाते में भी जायेगा। राज ठाकरे जिस वोटर के लिए मैसेजिंग करते रहते हैं उसके अब ज्यादा दावेदार भी नहीं हैं क्योंकि ठाकरे कांग्रेस के साथ है इसलिए वो रीजनल आइडेंटिटी पर कम बात कर रहे हैं और मुंबई में उत्तर भारतीय वोट तमाम सीटों पर निर्णायक भी है दूसरी तरफ शिंदे का कभी ऐसा कोई ओपन स्टैंड नहीं रहा और भाजपा उन्हें ऐसा करने भी नहीं देगी तो एकलौते राज ठाकरे बचते हैं जो इस वोट पर क्लेम कर सकते हैं।

#महाराष्ट्र_चुनाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *