ब्यूरो,
बहराइच कांड के मुख्य आरोपियों की बेटी और बहन का वीडियों बयान जो टिप्पणी के साथ PM और CM UP को TAG कर जारी किया गया वो कल से सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
बहराइच कांड में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उनकी बेटी रुख़सार बता रही है कि “कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफ़राज़, फ़हीम औऱ उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है, मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है, किसी भी थाने से उनकी कोई ख़बर नहीं मिल पा रही है हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है !”
रुख़सार ने पीएम @narendramodi से अपने परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है, साथ ही उन्होंने @CMOfficeUP से भी अनुरोध किया है…