ब्यूरो,
पूर्व IAS मोहिंदर सिंह से 6 घंटे की पूछताछ…
Lucknow…
पूर्व IAS मोहिंदर सिंह से 6 घंटे की पूछताछ.
स्मारक घोटाले में पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा पर भी हुए सवाल.
मोहिंदर सिंह ने कई सवालों के नहीं दिए जवाब.
कुछ सवालों पर कहा जो आदेश हुआ वह किया गया.
मंगलवार को ईडी ने LDA के तत्कालीन वीसी हरभजन सिंह से भी की थी पूछताछ.
नोएडा प्राधिकरण के फर्जीवाड़े में ईडी के छापे में मिले थे कई दस्तावेज.
दस्तावेजों को लेकर भी कई मामले खुले.
बसपा सरकार के स्मारक घोटाले पर ईडी जांच कर रही तेज…