बवाल के आरोप में 29 को किया गिरफ्तार

Bueauro,,

बवाल के आरोप में 29 को किया गिरफ्तार

जौनपुर। हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक का पार्थिव शरीर सड़क पर रखकर चक्का जाम, बवाल और पुलिस पार्टी पर पत्थराव करके माहौल बिगाड़ने के आरोप में आधा दर्जन थानों की फोर्स ने 29 लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। हलांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दरम्यान एक आरोपी के घर पर पुलिसिया कहर बरपाने का आरोप भी लगा है।
मालूम हो कि तीन पूर्व बरसठी थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गांव के निवासी विवेक यादव नाम युवक का बदमाशो ने अपहरण करके उसकी हत्या करने के बाद उसका शव भदोही जनपद के सुरियावा इलाके में फेंक दिया था। पोस्टमार्टम के बाद गुरूवार को परिवार वालें उसका शव लेकर गांव पहुंचे तो ग्रामीण आक्रोशित होकर उसका शव निगोह बाजार में रखकर चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित जनता और पुलिस के बीच हुई नोकझोक के चलते स्थिति विगड़ गयी। आक्रोशित लोगों ने पत्थरबाजी किया तो पुलिस को लाठियां भाजनी पड़ी। इस वारदात में दोनो तरफ से पुलिस अधिकारी समेत कई लोग घायल हो गये।

पुलिस ने किसी तरह से शव का अंतिम संस्कार कराने के बाद उपद्रवियों व इस वारदात के मास्टर माइंड को चिन्हित करके कार्रवाई शुरू की। छह थाने की पुलिस फोर्स ने पूरी रात छापेमारी करके 29 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

उधर एक आरोपी की पत्नी व ग्रामप्रधान मंजू शुक्ला का आरोप है कि मेरे घर पर धावा बोलकर पुलिस ने जमकर उत्पात मचाया, घर के बाहर खड़ी कार, बाइक, सोफा , बेड, पंखे,इन्वरटर, ऐसी समेत पूरे गृहस्थी का सामना तोड़फोड़ नष्ट करने । पुलिसिया ताण्डव से घर की महिलाएं खुद को एक कमरे में कैद कर लिया। जाते जाते पुलिस ने इस परिवार के मुखियां को भी अपने साथ उठा ले गयी। इस परिवार की महिलाओं व बच्चों को खाने के लाले पड़ गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का विवऱण

1. अरविन्द शुक्ला पुत्र स्व0 चिन्तामणि शुक्ला निवासी सराय हरिहर उम्र 45 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।

2. ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व0 बृजेश चन्द्र यादव उम्र करीब 42 वर्ष नि0 चमराहा थाना बरसठी जौनपुर ।

3. राहुल यादव पुत्र अमरजीत यादव उम्र करीब 20 वर्ष नि0 मगरमू थाना बरसठी जौनपुर ।

4. सन्तोष कुमार सरोज पुत्र स्व0 इन्दू सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 आमापुर थाना बरसठी जौनपुर ।

5. रविन्दर सरोज पुत्र हीरालाल नि0 पाली उम्र करीब 38 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।

6. लवकुश गौतम पुत्र सोमनाथ उम्र करीब 25 वर्ष नि0 सराय हरिहर थाना बरसठी जौनपुर ।

7. राजेश कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 चिन्तामणि शुक्ला उम्र करीब 51 वर्ष नि0 सराय हरिहर थाना बरसठी जौनपुर ।

8. अतुल सरोज पुत्र विजय सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 जमुनीपुर थाना बरसठी जौनपुर ।

9. अखिलेश शुक्ला पुत्र राजदेव शुक्ला उम्र करीब 22 वर्ष निवासी जमुनीपुर थाना बरसठी जौनपुर

10. अरून सरोज पुत्र दयाराम सरोज निवासी जमुनीपुर उम्र 18 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।

11. विवेक कुमार पुत्र सुभाष चन्द दूबे उम्र करीब 32 वर्ष नि0 गहली थाना बरसठी जौनपुर ।

12. सुभाष चन्द दूबे पुत्र स्व0 रघुवीर प्रसाद उम्र करीब 62 वर्ष नि0 गहली थाना बरसठी जौनपुर ।

13. नरेश सरोज पुत्र महेन्द्र सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

14. रंजीत गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी निगोह उम्र करीब 23 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।

15. करिया पुत्र नीबू सरोज निवासी निगोह उम्र करीब 24 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।

16. राम कुमार मिश्रा उर्फ विक्की पुत्र प्रभुनारायण मिश्रा निवासी निगोह उम्र करीब 18 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।

17. शिवम मौर्या पुत्र बचई मौर्या नि0 ग्राम निगोह उम्र करीब 26 वर्ष थाना बरसठी जौनपुर ।

18. रवि सरोज पुत्र राकेश सरोज उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

19. शनि सोनकर पुत्र बुद्दू सोनकर उम्र करीब 21 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

20. अकबर अली पुत्र कौशल अली उम्र करीब 32 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

21. दशरथ सोनकर पुत्र स्व0 गंगाराम सोनकर उम्र करीब 40 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

22. सूरज गुप्ता पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

23. विकाश गुप्ता पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

24. रोदन अली पुत्र असगर अली उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

25. शुभम गुप्ता उर्फ जोगेन्द्र कुमार उम्र करीब 19 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

26. जोगेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र बबऊ राम गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

27. राकेश गुप्ता पुत्र दयाशंकर गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

28. सोना देवी पत्नी छोटेलाल उम्र करीब 45 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

29. इसरावती देवी पत्नी मंगली प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष नि0 ग्राम निगोह थाना बरसठी जौनपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *