Bueauro,
बुलन्दशहर.इनकाउंटर स्पेशलिस्ट डिप्टी एसपी गिरजा शंकर त्रिपाठी के खाते में एक और तमगा
डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया.
बुलंदशहर से अलीगढ़ तक था मारे गये बदमाश का आतंक. लूट, डकैती,हत्या व गैंगस्टर इत्यादि के लगभग 50 मुकदमे उसपे दर्ज थे
CO अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में हुई मुठभेड़, अहार थाना प्रभारी व एक सिपाही को भी लगी गोली, CO की बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचायी उन की जान, CO की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली.