Bueauro,
फायरिंग में बाबा सिद्दीकी की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने तीन लोगो को किया गिरफ़्तार.
एक शूटर हरियाण का, दूसरा यूपी का
लॉरेंस विश्नोई पर हत्या करवाने का शक
*लारेंस ने कराई बाबा सिद्दीकी की हत्या?*
मुंबई में कल रात हुए बाबा सिद्धिकी हत्याकांड में एक बात तो लगभग साफ हो चली है के ये हत्या गैगेस्टर लारेंस विश्नोई ने भाड़े के हत्यारों से कराई है.पुलिस सूत्रों के अनुसार बहराइच के कैसरगंज के मडारा गाँव के निवासी धर्मराज कश्यप व शिवा गौतम और हरियाणा के कैंथल के नरड़ गाँव का निवासी गुरमेल इस हत्या काण्ड के प्रमुख शूटरों में शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार गुरमेल ने 2019 में अपने गांव के एक लड़के की बर्फ के सुए से 52 वार कर हत्या कर दी थी.जिसके बाद इसे अरेस्ट कर जेल भेजा गया था.जहां ये गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों के संपर्क में आया और जेल से बाहर आने पर ये मुंबई चला गया.आरोपी के मां-पिता की मृत्यु हो चुकी है.गुरमेल की दादी फुल्ली का कहना है-हम उसे 10-11 साल पहले बेदखल कर चुके हैं,उसे चाहे जो मर्जी सजा दे दो.
बहराच निवासी धर्मराज और शिवा दोनो आरोपी पड़ोसी है इनकी उम्र करीब 18-19 साल है,दोनों पुणे में कबाड़ कारोबारी के यहां कमा करते थे।
बहराइच में इनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला,दोनो आरोपी सामान्य परिवार के है ,पुलिस दोनों के घर पहुंचकर परिवार से बात कर आई है,शिवा नामक आरोपी 6 साल पहले मुम्बई गया था,शिवा के पिता का कहना उसके बेटे को बहकाया गया है । धर्मराज की माँ ने पूछताछ में बताया,धर्मराज दिल्ली जाने की बात कहकर गया था,पता नही कैसे मुम्बई पहुच गया.
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक अंडर वर्ड की दुनिया मे ये तीनों आरोपी नाम कमाना चाहते थे,इसीलिए लारेंस के गैंग से जुड़ कर बाबा सिद्दीकी पर हमला किया.पूछताछ में पता चला है के लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य से कुछ दिन पहले पंजाब जेल में तीनों ने मुलाकात की थी.यहीं बाबा सिद्दीकी को मारने की सुपारी दी गयी.हथियार और पैसा इन्हे कोरियर से मुंबई में ही डिलिवर्ड किया गया.