श्री बजरंग इन्टर कालेज में  संस्थापक एवं पूर्व सांसद स्व0 कमला प्रसाद सिंह की प्रतिमा का किया गया अनावरण का आयोजन

Alok Verma, Jaunpur Bueauro,

श्री बजरंग इन्टर कालेज में  संस्थापक एवं पूर्व सांसद स्व0 कमला प्रसाद सिंह की प्रतिमा का किया गया अनावरण का आयोजन

बदलापुर। जौनपुर। क्षेत्र के श्री बजरंग इन्टर कालेज में गुरुवार को संस्थापक एवं पूर्व सांसद स्व0 कमला प्रसाद सिंह की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि बाबूजी सुयोग्य राजनीतिज्ञ व समाजसेवी ही नहीं अपितु राष्ट्र के अप्रतिम कर्णधार थे। आज वह हम लोगों के बीच भले ही नहीं हैं किन्तु उनकी कीर्ति कौमुदी भगवान भाष्कर की किरणों की तरह प्रकाशमान है। बाबूजी ऐसे विरले विभूति रहे जिनका जीवन चरित्र भागीरथी की धारा की तरह अजस्र एवं पावन रहा।

बतौर विशिष्ट अतिथि एम एल सी वृजेश सिंह प्रिन्शू ने कहा कि बाबूजी असाधारण प्रतिभा के धनी तथा इन्द्रधनुषी – व्यक्तित्व के वन्दनीय महापुरुष थे। उनमें समाजसेवक व देशभक्त का समुच्चयी सामांजस्य विद्यमान था। उनका आचार विचार,रहन सहन, स्वभाव उनकी संवेदनशीलता ,सादगी एवं उदारता उनके व्यावहारिक जीवन के दुर्लभ गुण थे। समारोह को मड़ियाहूं की पूर्व विधायक लीना तिवारी,पूर्व विधायक डॉ हरेन्द्र सिंह, जिला व्यापार मंडल के अध्यश्र इन्द्रभान सिंह इन्दू, पूर्व ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश सिंह ,कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्र ,टीडी कालेज के चीफ प्राक्टर डॉ विजय सिंह ,आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व एम एल सी वृजेश सिंह प्रिन्शू ने फीता काट कर प्रतिमा का अनावरण किया। आगन्तुको के प्रति आभार प्रबन्धक अनिल सिंह ने किया। प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने मंचासीन अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर प्रबन्धक गौरव सिंह शनि ,शुभम सिंह, डॉ जेपी सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रिन्सपल सुभाष सिंह , डॉ सतेन्द्र प्रताप सिंह , डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ अरुण सिंह आदर्श , डॉ पंकज मिश्रा, अभिनव सिंह ,मुंशी रजा, राकेश तिवारी, हुकुम सिंह ,जय शंकर दुबे आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *